मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस काफी बेताब रहते हैं। उनके फैंस उनके साथ तस्वीरें और उनको मिलने के लिए किसी भी हद जक जाने को तैयार हो जाते हैं। हाल ही में ऐसा ही हुआ जब सलमान से मिलने के लिए एक अनजान महिला सिक्योरिटी से नजर चुराकर उनके फ्लैट गैलेक्सी अपार्टमेंट में मिलने तक चली गई। इस महिला के हाथ में फैक्ट्री में काम आने वाले कलपुर्जे थे। हालांकि वो सलमान से मिल नहीं पाई क्योंकि सलमान अपनी फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग के लिए अबु धाबी गए हुए थे।
सलमान खान के घर घुसने की कोशिश में पकड़ी गई महिला, बोली- वो मेरे पति है! हाथ में थे औजारखबरों की मानें तो इस महिला ने सलमान के रेजिडेंशियल कॉमप्लैक्स के बाहर खड़े सुरक्षाकर्मियों की आंखों में धूल झोंक कर वहां से निकलने में कामयाब रही। वो उनके अपार्टमेंट तक पहुंच गई और दरवाजा खटखटाने लगी लेकिन तभी अलार्म बज गया।हैरानी की बात तो ये है कि उस लड़की रोकने के लिए पुलिस की बजाए फायर ब्रिगेड वाले बुला लिए। उन्होंने महिला को को छोड़ने से पहले उसके हाथ से कलपुर्जे छीने। इस दौरान वो चिल्लाती रही ‘सलमान खान मेरा पति है।’ सूत्रों के मुताबिक ‘वो बहुत गुस्से में थी और उसे काबू में करना जरुरी था, लेकिन हैरानी की बात ये है कि किसी ने भी पुलिस को नहीं बुलाया। बांद्रा पुलिस स्टेशन के शीर्ष अधिकारी सीनियर इंस्पेक्टर पंडित ठाकरे ने जानकारी दी कि महिला के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।