जब से जिओ ने भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में कदम रखा है तब से हर एक कंपनियां बैकफुट पर है वह अपने आपको साबित करने के लिए आए दिन कोई न कोई प्लान लेकर आती रहती है। लेकिन फिर जिओ कहीं ना कहीं उनसे आगे निकल जाता है क्योंकि जिओ उनसे सस्ता प्लान उनके सामने पेश कर देता है।
Third party image reference
यदि आप जियो उपभोक्ता जियो सिम का प्रयोग करते हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित होता होती है आज हम आपको जिओ के ₹399 पहले अपने बारे में बताने जा रहे हैं। आपको बताएंगे कि यह प्लान आपको किस तरह से कम कीमत में उपलब्ध होगा।
Third party image reference
आपको बता दें कि ई वॉलेट कंपनियां जियो के ₹399 वाले प्लान में कैशबैक उपलब्ध करा रही है। जिससे यह प्लान आपको कम कीमत में उपलब्ध होगा आपको बता दें कि हर एक ई वॉलेट कंपनी अपने ग्राहकों को अलग-अलग रूप में कैशबैक उपलब्ध करा रही है। यदि आप Paytm से इस प्लान को रिचार्ज करते हैं तो आपको ₹50 कैशबैक दिया जाएगा।इसके लिए नए यूजर को NEWJIO और पुराने यूजर को PAYTMJIO प्रोमो कोड का प्रयोग करना होगा।
Third party image reference
यदि आप इस प्लान को फोन पे से रिचार्ज करते हैं तो फोन पे अपने नए ग्राहकों को ₹90 और पुराने ग्राहकों को ₹60 कैशबैक के रूप में दे रहा है।वही फ्रीचार्ज की बात करें तो फ्रीचार्ज अपने नए यूजर को ₹50 और पुराने यूजर को ₹30 दे रहा है।