दोस्तों भारत ने चाहे कितनी भी तरक्की करली हो लेकिन भारत की प्राचीन रीती-रिवाज आज भी हमारा पीछा नहीं छोड़ते हैं,जहाँ विज्ञानं इतनी तरक्की कर रहा हो उसी देश में दूसरी ओर कई ऐसी जगह भी है जहाँ आज भी लोग पुराने रीती रिवाजो को अधिक मान देते हैं।
Google Search
और यह वाक्या है झारकांड के एक आदिवासी समुदाय का जहाँ पर आज भी पुराने सभी रीती रिवाजो का पालन किया जाता है,और वही की ये लड़की है जोकि मांगलिक बताई जा रहीं हैं,इनके मांगलिक होने के कारण कोई भी लड़का इनसे शादी नहीं करना चाह रहा था क्योंकि वहां के लोगो का मानना है कि अगर कोई इनसे शादी करता तो उसके साथ अनहोनी हो सकती थी।
Google Search
तब इनके परिवार वालो ने एक रास्ता निकाला कि अगर इसकी शादी पहले किसी कुत्ते से करा दी जाए तो इसके होने वाले पति पर कोई आंच नहीं आएगी,और इसी के चलते इस लड़की की शादी इस कुत्ते से करवा दी गयी जोकि पुरे भारत के मीडिया की खबर भी बनी हुई थी।
Google Search
दोस्तों ऐसे रीती-रिवाजो से जुड़ी राय आप निचे कमेंट में जरुर बताएं और अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई है तो लाइक और फॉलो जरुर करें धन्यवाद।